May 15, 2024
Surah kausar in hindi

सूरह कौसर हिंदी में – Surah Kausar in Hindi

Surah Kausar in Hindi :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे दोस्तों ,भाइयों और बहनों आज हम बात करने वाले हैं – सूरह कौशर के बारे और जानने वाले हैं, कि सूरह कौसर के बारे में साथ मे आप लोगो के साथ इसका तर्जुमा भी शेयर करने वाले हैं।

तो अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट surah kausar in hindi को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।


सूरह कौसर हिंदी में – Surah kausar in Hindi

 बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

इन्ना आतैना कल कौसर

फसल्ली लिरब्बिका वनहर

इन्ना शानियाका हुवल अब्तर


Surah kausar in English

Bismillah-Hirrahman-Nirrahim

 inna ataina kal kausar

 Fasalli Lirabbika Vanhar

 Inna Shaniyaka Huwal Abtar


Surah kausar Tarjuma in Hindi

बेशक हमने आपको कौसर अता किया

बस आप अपने रब के लिए नमाज अदा करो और कुर्बानी करो

बेशक आपका दुश्मन ही बे नामो निशान होगा


Surah kausar Tarjuma in English

of course we have given you a chance

 Just pray and sacrifice for your Lord

 Of course your enemy will be nameless mark


निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप ने सूरह कौसर के बारे में जाना और साथ मे ये भी जाना, कि इसका तर्जुमा क्या है ?

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें, अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिये हमें फॉलो करना न भूलें इसे अपने दोस्तो भाइयों और बहनों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वो भी इस जानकारी को पा सके।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *