April 29, 2024
Ayatul Kursi In Hindi

Ayatul Kursi In Hindi – आयतल कुर्सी हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे के साथ

Ayatul Kursi In Hindi :- आपने आयतल कुर्सी का नाम तो अवश्य सुना होगा मगर क्या आप जानते हैं, कि आयतल कुर्सी का हिंदी में अनुवाद क्या होता है और इसका अनुवाद इंग्लिश में क्या होता है।

अगर आप Ayatul Kursi In Hindi के बारे में नही जानते है और इस से संबंधित हर एक मसला को समझना चाहते हैं और आयतल कुर्सी के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पैगाम के साथ अब तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं, इस पैगाम को बिना देरी किए हुए।


Ayatul Kursi In Hindi – आयतल कुर्सी हिंदी में

बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम

अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू

अल हय्युल क़य्यूम

ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम

लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़

मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह

यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा ख़लफहुम्

वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ

वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़

वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा

वहुवल अलिय्युल अज़ीम


आयतल कुर्सी तर्जुमा हिंदी में

अल्लाह ताला के अलावा कोई भी इबादत के लायक नहीं है। अल्लाह ताला हमेशा ज़िंदा रहने वाला है ,जिसको मौत नहीं आती और न ही अल्लाह ताला को ऊंघ आती है न ही नींद।

आसमान और ज़मीनो पर जो कुछ भी है सब अल्लाह ताला का ही है। कौन ऐसा है जो अल्लाह ताला की शिफारिश क्र सके उसके बगैर। वह सबकी तमाम आगे और पीछे की हालात को जनता है।

इल्म अल्लाह खुद देना चाहे वही होता है इंसान और तमाम मखलूक अल्लाह के इलम का निहाता नहीं लगा सकते सिवाय अल्लाह ताला के।

अल्लाह ताला की हुकूमत की कुर्सी आसमान और ज़मीन चारो ओर से घेरे हुए है। अल्लाह ताला के सामने ज़मीन और आसमान की हिफाज़त करना एक छोटी से चीज़ है ये सब अल्लाह ताला एक बोझ नहीं। वह बहुत ही ऊंचा और अज़ीम शान वाला है।


Ayatul Kursi In English – आयतल कुर्सी इंग्लिश में

Bismilla hirrahama nirraheem

allaahu la ilaaha illaahoo

al hayyul qayyoom

la ta’khuzuhoo sinatuv vala naum

lahoo ma phis saamaavaati vama fil arz

man zal lazee yash faoo indahoo illa bi ijanih

yaalamu ma baina ayadee him vama khalaphahum

vala yuheetoona bishay im min ilmihee illa bima sha..a

vasi kurasiyyu hus samaavati val arz

vala yaoo duhoo hiphzuhuma

vahuval aliyyul azeem


Ayatul Kursi Tarjuma in english

No one is worthy of worship except Allah Ta’ala. Allah Ta’ala is ever-living, to whom death does not come, and Allah Ta’ala does not feel sleepy or sleepy.

Whatever is in the skies and on the earth belongs to Allah Ta’ala only. Who is there who can intercede with Allah Ta’ala without Him. He knows all the front and back situations of everyone.

The knowledge that Allah himself wants to give, that is what happens; human beings and all other creatures cannot apply the knowledge of Allah except Allah Ta’ala.

The seat of the rule of Allah Ta’ala is surrounded by the sky and the earth. Protecting the earth and sky in front of Allah Ta’ala is a small thing, all this is not a burden to Allah Ta’ala. He is very high and very proud.


Ayatul Kursi In Arabic | आयतल कुर्सी अरबी में

اللَّهُ لَا إِلَهَ إِلَّا هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ لَا تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ لَهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الْأَرْضِ مَنْ ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِنْدَهُ إِلَّا بِإِذْنِهِ يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ وَلَا يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِنْ عِلْمِهِ إِلَّا بِمَا شَاءَ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ وَلَا يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ


Ayatul Kursi Tarjuma In Arabic

لا أحد يستحق العبادة إلا الله تعالى. إن الله تعالى حي إلى الأبد ، لا ياتي عليه الموت ، ولا يشعر الله تعالى بالنعاس أو النعاس. كل ما في السماوات وما في الأرض يخص الله تعالى فقط. من هناك من يشفع عند الله تعالى بدونه. إنه يعرف كل المواقف الأمامية والخلفية للجميع. العلم الذي يريد الله نفسه أن يعطيها ، هذا ما يحدث ؛ فالبشر وجميع المخلوقات لا يستطيعون أن يطبقوا علم الله إلا الله تعالى. مقر حكم الله تعالى محاط بالسماء والأرض. حماية الأرض والسماء أمام الله تعالى شيء صغير ، كل هذا ليس عبئًا على الله تعالى. إنه عالٍ جدًا وفخور جدًا.


आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे हिंदी में

अगर आप अल्लाह ताला को तहे दिल से याद करके आयतल कुर्सी को पढ़ते हैं तो इंशा अल्लाह आप पर जरूर रहम फरमाए गा और आप को फायदा अवश्य होगा।

  • अगर आप मार्किट में जाने से पहले ही आयतुल कुर्सी पढ़कर निकलते हैं तो अल्लाह ताला आपके ऊपर राजा फरमाएगा और आपको हर तरह के नुक़सानात से बचाएगा।
  • सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक हदीस में फ़रमाया है कि जो शख्श हर फ़र्ज़ नमाज़ों के बाद आयतल कुर्सी पड़ता हैं तो उसे अल्लाह ताला अगले फज़र नमाज़ तक हिफाज़त करता है और हर वला से बचाएगा।
  • हर रात को सोते वक़्त की दुआ के साथ साथ आयतल कुर्सी पढने से अल्लाह तआला आपकी हिफाज़त के लिए रात भर एक फरिश्ता मुक़र्रर कर देते हैं।
  • हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि जिस शख्श के घर में आयतुल कुर्सी रोज़ पढ़ी जाती हो , उस घर में अल्लाह ताला का वास होता है, शैतान बहार निकल जाता है।

क्या आयतल कुर्सी पढ़ना जरूरी होता है ?

जी नहीं दोस्तों, आयतल कुर्सी पढ़ना कोई जरूरी नहीं होता है, मगर अल्लाह ताला को याद करके जब आप आयतल कुर्सी को तहे दिल से पढ़ते हैं, तो अल्लाह ताला आपको सब आप देता है और आपके ऊपर रजा फरमाता है।


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों, हम आशा करते हैं, कि आप हमारे इस लेख ( Ayatul Kursi In Hindi ) को तहे दिल से अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे कि, आयतल कुर्सी कब पढ़ी जाती है और आयतल कुर्सी का हिंदी में और इंग्लिश में और अरबी में। 

अगर आपके ख्याल में अभी भी आयतल कुर्सी से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य देंगे।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *