May 15, 2024
Exam se pehle ki dua

Exam se pehle ki dua | Paper mein asani ki dua in hindi | एग्जाम से पहले कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?

Exam se pehle ki dua :- आपने अक्सर देखा होगा, कि जब भी इम्तिहान यानी कि एग्जाम नजदीक होता है और बच्चे एग्जाम देने जाते हैं।

तब उनके मन में काफी तरह के घबराहट होती है और वह काफी डरे हुए होते हैं और वह जो पहले पढ़े हुए होते हैं। वह भी धीरे-धीरे भूलने लगते हैं और उन्हें एग्जाम के समय काफी मसला होता है, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी दुआ बताएंगे।

जिनको एग्जाम से पहले पढ़ लेने पर आपको एग्जाम में आने वाली सभी तरह के मसला यूं ही खत्म हो जाएगी और आप अपने एग्जाम पर पूरे ध्यान से अम्ल कर पाईएगा और उस एग्जाम में कामयाबी हासिल कर पाइएगा, तो अगर आप एग्जाम से पहले की दुआ को जानने के लिए इच्छुक है, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Exam se pehle ki dua – इम्तिहान में कामयाबी हासिल करने की दुआ

एग्जाम से पहले पढ़ने वाली दुआ को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है और आपको यह भी बताया है कि उस दुआ पर किस तरह से अम्ल करना है और उसे पढ़ना है। तो आप नीचे में दिए गए दुआओं को ध्यान से पढ़ें और बताएं गए तरीका अनुसार फॉलो करे।

  • सबसे पहले पाक दिल के साथ आपको दो मर्तबा दरूद शरीफ पढ़ना है :-

Darood sharif in hindi

अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिवं अला आलि मुहम्मदिन कमा सललैता अला इब्राहिम अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद

अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव अला आलि मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहिम अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद

  • दरूद शरीफ पढ़ने के बाद आपको आपको 11 मर्तबा निचे में दी हुई आयतो को पढ़ना है :-

सुभान अल्लाह ला इल्मअला इल्लाह मा अलतामा इन्ह कहअलतल अलीमुन  हकीम

  • फिर आपको वापिस से 11 मर्तबा ये दुआ पढ़नी है।

या फत्ताहु या फत्ताहु या फत्ताहु इसे 11दफा पढ़े।

  • फिर 7 दफा नीचे में दी हुई ये आयत को पढ़ना है।

अल्लाह हु मुस्त आनुनअला मां तसरिफुन

उसके फिर आखरी में दरूद शरीफ को 11 दफा या 3 दफा पढ़ ले ।

ऊपर में बताए गए दुआओं पर जब आप तहे दिल से अम्ल करते हैं और उन्हें पढ़ते हैं तो अल्लाह आप के एग्जाम के पेपर को आसान कर देता है।

ऊपर में बताए गए दुआओं पर जब आप तहे दिल से अम्ल करते हैं और उन्हें पढ़ते हैं तो अल्लाह आप के एग्जाम के पेपर को आसान कर देता है, और अल्लाह आपको रहस्यमई ताकत देता है जिसके बदौलत एग्जाम में बड़े से बड़े सवालों का जवाब आप झट से दे पाते हैं और कोई भी पेपर से घबराते नहीं हैं।


कामयाबी पाने की दुआ हिंदी में – Kamiyabi Ki Dua

रब्बी अद खिल्नी मुद खला सिदकिव अखरिज्नी मुखरजा सिदकिव वज अल ली मिल लदुनका सुल्तानन नसीरा

तर्जुमा :- ए मेरे खुदा ! मुझे जहाँ कही भी ले जाना  सच्चाई और कामयाबी के साथ ले जाना और जहाँ कही से भी निकालना  सच्चाई और कामयाबी के साथ निकलना, और मुझे ऐसा गलबा अता फरमाना जिस के साथ (आप की) मदद शामिल हो और मैं क़ामयाबी हासिल करू।


कामयाबी पाने की दुआ अरबी में – Success Dua In Arabic

ربی عاد خلنی مٹی خلہ سدکیف و اخرجنی مخرجہ سدکیو وج اللی مل لدونکا سلطان نصیرا

ترجمة: – يا إلهي! أينما تأخذني ، خذني بالحقيقة والنجاح ، وحيثما تخرجني ، أخرج بالحقيقة والنجاح ، وامنحني عناقًا تتضمن مساعدتك وسأحقق النجاح.


कामयाबी पाने की दुआ अंग्रेज़ी में – Kamiyabi Ki Dua In English | Success Dua In English

Rabbi Ad Khilni Mud Khala Sidkiv and Akhrijni Mukherja Sidkiv Waj Al Lee Mil Ladunka Sultanan Naseera

Tarjurma :- Oh my God! Wherever you take me, take me with truth and success, and wherever you take me out, come out with truth and success, and give me a hug with which (your) help is included and I will achieve success.


एग्जाम में सफलता के उपाय – Exam Ki Dua

आप अच्छे से जानते होंगे कि कुरानी दुआओं में कितनी ताकत होती है मगर कुरानी दुआओं के साथ साथ हमें कुछ उपाय भी अपनाना चाहिए जिसके मदद से हमें परीक्षा में सफलता हासिल हो। और उन सभी उपायों को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लीखा है, तो आप उसे ध्यान से पढ़ें और एग्जाम में एग्जाम देते समय जरूर अपनाएं।

  • एग्जाम में कामयाबी पाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर में बताई गई सभी दुआओं को तहे दिल से अमल करके पढ़ना है।
  • जिस चीज़ की एग्जाम नजदीक आने वाली है उस चीज की तैयारी तहे दिल से करनी है।
  • एग्जाम देते समय बिल्कुल भी घबराना नहीं है आपको जो भी सवालों का जवाब सबसे पहले आता हो उस सवाल पर मशवरा करके उस सवाल को अच्छे से सबसे पहले करनी है।
  • मान लीजिए कि एग्जाम में कोई भी सवाल आपको नहीं आ रहा है तो, अगर उन सवालों से जुड़ा आपको कोई भी चीज याद है तो आप उसे बेशक लिखें पेपर खाली छोड़ने से अच्छा है उस पेपर को कुछ ना कुछ लिखकर भर दे।
  • ऐसा ना करें कि जब एग्जाम नजदीक आए तभी पढ़े। आप हमेशा से दिल लगाकर पड़े ऐसे करने से आपको सभी चीज अच्छे से याद रहेगी और आप एग्जाम में घबरा नहीं पाइएगा। एग्जाम में सभी सवाल आपको पता रहेंगे तो आप अच्छे से उन्हें कर पाइयेगा।

पढ़ाई में दिल लगाने की दुआ – Padhai Me Man Lagane Ki Dua

बहुत से बच्चे का दिल पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता है और उन्हें नाही पढ़ने का मन करता है। तो अगर आपके भी बच्चे ऐसे हैं और आप उन्हें पढ़ाई में दिल लगवाना चाहते हैं, तो नीचे में बताए गए दुआओं पर अमल करें। और उन दुआओं को पढ़कर अपने बच्चे के लिए अल्लाह ताला से कामना करें कि वह आपके बच्चे का दिल पढ़ाई में लगाए रखें और ऐसे करने पर सच में अल्लाह ताला आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगाएगा और उन्हें एक कामयाब इंसान बनाएगा।

इस दुआ को पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने बेटे के सिरहाने बैठ जाना है और ध्यान रहे कि आपका बेटा गहरी नींद में सोया हो जब भी आप इस दुआ को पढ़ें।

बिस्मिल्लाह * लकद यस्सरनल क़ुरआना लिज़िकरि फहल मिम्मु  ददक्किर*

अव्वल और आखिर में तीन तीन बार दरूद शरीफ जरूर पढ़े।

इस दुआ को एकदम मध्यम आवाज में बड़े ताकि आपके बच्चे का नींद खराब ना जाए।


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों, हम आशा करते हैं, कि आप हमारे इस लेख Exam se pehle ki dua को तहे दिल से अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे, कि exam से पहले कौन सी दुवा पढ़ी जाती है और कामयाबी की दुआ कौन सी होती है।

अगर आपके ख्याल में अभी भी Exam Dene Ki Dua से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य देंगे।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *