May 15, 2024
Mitti Dene ki dua in Hindi

कब्र पर मिट्टी देने की दुआ – Mitti Dene ki dua in Hindi

Mitti Dene ki dua :- अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु दोस्तों कैसे हैं, आप लोग ? हम आशा करते हैं, कि आप खैरोफियत से होंगे और आपका स्वागत है, हमारे इस लेख में।

आपने अक्सर देखा होगा, कि जब किसी का इंतकाल हो जाता है और उस के जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया जाता है और कब्र में लिटाया जाता है।

तब उस कब्र पर सभी लोग थोड़ी-थोड़ी मिट्टी डालते हैं और मिट्टी डालते वक्त एक दुआ भी पढ़ते हैं, जिससे इंतकाल हुए व्यक्ति को जन्नत नसीब होता है।

अगर आप इस्लाम धर्म से तालुकात रखते हैं, तो आपको मिट्टी देने की दुआ बखूबी आनी चाहिए। अगर आपको मिट्टी देने की दुआ मालूम नहीं है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए।

क्योंकि इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताएंगे, कि आखिर मिट्टी देने की दुआ क्या है और मिट्टी देते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


क़ब्र पर मिटटी देने की दुआ हिंदी में – ( Mitti Dene Ki Dua in Hindi )

किसी के क़ब्र पर पहली दफा मिटटी देने की दुआ

मिन्हा खलकना कुम

इस दुवा को पढ़े और क़ब्र पर पहली दफा मिटटी डाले।

इस दुवा का अर्थ होता है कि {अल्लाह कहते है कि, हमने तुमको इसी मिट्टी से बनाया}

 क़ब्र पर दूसरी दफा मिटटी देने की दुआ

   ” फिहा नुईदुकुम

अब इस दुवा को पढ़े और क़ब्र पर दूसरी दफा मिटटी डाले।

इस दुवा का अर्थ होता है कि {अल्लाह कहते है कि, हम तुमको इसी मिट्टी मे मिलाएगे}

क़ब्र पर तीसरी दफा मिटटी देने की दुआ

  मिन्हा नुखरिजुकुम तारतन ऊखरा

इस दुवा का अर्थ होता है कि {अल्लाह दुबारा से कहते है कि, आखिरत मे इसी मिट्टी से हम तुमको उठांएगे}

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मिट्टी देने की दुआ सिर्फ मुर्दों के लिए नहीं होता है, बल्कि जो व्यक्ति मय्यत में मिट्टी दे रहा होता है, उसके लिए भी होता है।

जब आप मिट्टी देने की दुआ के अर्थ को समझेंगे, तो आपको पता चलेगा, कि यह दुआ मिट्टी देने वाले के लिए भी है और मुर्दे के लिए भी है।


मिट्टी देने की दुआ अरबी में – ( Mitti Dene Ki Dua in Arabic )

دعاء لوضع التراب على قبر شخص ما لأول مرة

 “Minha Khalkana Kum”

~ اقرأ هذا الدعاء وضع التراب على القبر لأول مرة.

 معنى هذا الدعاء أن {قال الله إنا جعلناك من هذه التراب}

~ دعاء لإعطاء التراب على القبر للمرة الثانية … اقرأ هذا الدعاء وضع التراب على القبر للمرة الثانية.

 “Va minha nukharijukum taratan ukhra”

 معنى هذا الدعاء هو أن {يقول الله مرة أخرى أننا سنرفعك من هذه الأرض في الآخرة }


क़ब्र पर मिटटी देने की दुआ अंग्रेजी में – ( Mitti Dene Ki Dua in English )

Dua for putting soil on someone’s grave for the first time, read this prayer

“Minha Khalkana Kum”

and put soil on the grave for the first time. The meaning of this dua is {Allah says that we made you out of this soil}

Dua to put soil on the grave for the second time

“wa fiha nuidukum”

Now read this dua and put soil on the grave for the second time. The meaning of this dua is {Allah says that we will mix you in this soil}

Dua to put soil on the grave for the third time.

“Va minha nukharijukum taratan ukhra”

The meaning of this dua is that {Allah says again that, We will raise you from this soil in the Hereafter}


कब्र पर मिट्टी देते समय ध्यान रखने वाली बातें ?

दोस्तों जब भी आप किसी के जनाजे पर जाते हैं और उसके कब्र पर मिट्टी देते हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जिसको हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है।

  • दोस्तों जब भी आप किसी के जनाजे में शामिल होते हैं तो आपका मन पाक होना चाहिए और उसके मन के साथ-साथ आपके कपड़े वगैरह भी साफ होना चाहिए तभी आप किसी के जनाजे में पाक तरह से शामिल हो सकते हैं।
  • जब कसी भी व्यक्ति की जनाजे में आप साथ जाते है तो आपको कब्रिस्तान में दाखिल होने से पहले ही “अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु” जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह किसी भी जनाजे का मिट्टी देने की पहला इस्लामिक तरीका है।
  • जब भी आप किसी के कब्र पर मिट्टी दें तो हमेशा सर की ओर से दें और तीन दफा दुआ को पढ़कर मिट्टी दे।
  • कब्र पर मिट्टी देने से पहले या मिट्टी देते समय अपने मन को पूरी तरह से पाक रखें और कब्रिस्तान में किसी भी प्रकार का शोरगुल ना करें।

मिट्टी देने की दुआ भूल जाए तो क्या करे ?

अगर आप किसी के जनाजे में गए हैं और कब्र पर मिट्टी डाल रहे हैं और उस समय आपको मिट्टी डालने की दुआ याद ना आए। तो ऐसे परिस्थिति में आप को बिल्कुल भी घबराना नहीं है ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है।

आप अपने अगल-बगल के लोगों से मिट्टी डालने की दुआ को पूछ सकते हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है अगल-बगल के लोग आपको आगाह करेंगे और बताएंगे कि आप को किस तरह से दुआ को पढ़ना है और मिट्टी कब्र पर अदा करनी है।


कब्र पर कितनी बार मिट्टी डालना चाहिए ?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि किसी भी कब्र पर मिट्टी को तीन दफा ही डाला जाता है, न ही तीन बार से ज्यादा ना ही तीन बार से कम और तीन दफा मिट्टी को दुआ के साथ पढ़कर बारी-बारी से डाला जाता है। मिट्टी देने की दुआ को हमने ऊपर में स्टेप बाई स्टेप कर के बता रखा है।


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों, हम आशा करते हैं, कि आप हमारे इस लेख को तहे दिल से अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे कि कब्र पर मिट्टी देते समय कौन सी दुवा पढ़ी जाती है और कब्र पर मिट्टी देते समय किन किन बातों का ख्याल रखा जाता है।

अगर आपके ख्याल में अभी भी कब्र पर मिट्टी देने की दुआ से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य देंगे।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *