May 16, 2024
isha Ki Namaz Kitni Rakat Hai

Isha Ki Namaz Kitni Rakat Hai – ईशा नमाज में कुल कितनी रकात ?

Isha Ki Namaz Kitni Rakat Hai :- आज हम सीखने वाले ईशा की नमाज में कितनी रकत होती है ? वैसे तो बहुत से लोग ईशा की नमाज पढ़ते हैं, लेकिन  उनमें से कुछ ही लोगो को पता होता है, कि ईशा की नमाज में कितनी रकत होती हैं ?

तो अगर आप जानना चाहते हैं, कि Isha Ki Namaz Kitni Rakat Hai है, तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।


Isha Ki Namaz Kitni Rakat Hai

ईशा की नमाज की रकत की बात करें तो इसमें कुल 17 रकत होती है, जिसमें सबसे पहले 4 रकत सुन्नत पढ़ी जाती है, फिर 4 रकत फ़र्ज़ पढ़ी जाती है उसके बाद  फिर 2 रकत सुन्नत नमाज पढ़ी जाती है, फिर 2 रकत नफिल पढ़ी जाती है, फिर उसके बाद 3 रकत वितिर वाजिब नमाज पढ़ी जाती है उसके बाद फिर 2 रकत नफिल पढ़ी जाती है।


ईशा की नमाज में कितनी रकत सुन्नत पढ़ी जाती है ?

दोस्तों, ईशा की नमाज की सुन्नत की बात करे, तो इसमें कुल  6 रकत सुन्नत पढ़ी जाती है, सबसे पहले तो फ़र्ज़ नमाज से पहले रकत सुन्नत पढ़ी जाती है फिर फ़र्ज़ नमाज के बाद 2 रकत सुन्नत पढ़ी जाती है यानी 6रकत सुन्नत ईशा की नमाज में पढ़ी जाती है ।


ईशा की नमाज में कितनी रकत फ़र्ज़ पढ़ी जाती है ?

दोस्तों ईशा की नमाज में कितनी रकत फ़र्ज़ पढ़ी जाती है, इसके  बारे में बात करे तो कुल  इसमे 4 रकत फ़र्ज़ पढ़ी जाती है, जो कि इमाम के फ़िचे खड़े हो कर पढ़ा जाता है।

अगर आप एक महिला हो, तो घर पर ही 4 रकत फ़र्ज़ पढ़े क्यों फ़र्ज़ जरुर होता है, उसके बाद  सुन्नत पढ़े।


ईशा की नमाज में कितनी रकात नफ्ल पढ़ी जाती है ?

ईशा की नमाज में नफिल की बात करें, तो इसमें कुल 4 रकत नफिल नमाज अदा की जाती है,  जिसे 4 रकत फ़र्ज़ नमाज खत्म होने के बाद फिर 2 रकत सुन्नत के बाद 2 रकत नफिल अदा की जाती है, फिर बचा हुआ 2 रकत 3 रकत वितिर पढ़ने के  2 रकत नफिल अदा की जाती है ।


ईशा की नमाज में कितनी रकात वितिर  पढ़ी जाती है ?

ईशा की नमाज मे  कुल 3 रकत वितिर होता है, जिसे फ़र्ज़ नमाज के बाद 2 रकत सुन्नत अदा करने के बाद 3 रकत वितिर पढ़ी जाती है, अगर आप चाहे तो 2 रकत सुन्नत के बाद 2 रकत नफिल भी पढ़ सकते हैं, फिर उसके बाद 3 रकत वितिर पढ़ ले इससे आपको ज्यादा सवाब पहुचेगा।


ईशा की नमाज की रकत

ईशा की नमाज की  कुल 17 रकत होती है, जो की इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले 4 रकात सुन्नत
  • फिर इसके बाद 4 रकात फर्ज
  • फिर  2 रकात की सुन्नत
  • इसके बाद 2 रकात नफ्ल
  • इसके बाद फिर 3 रकात वित्र
  • फिर से 2 रकात नफ्ल
  • कुल 17 सत्रह रकात

निष्कर्ष – conclusion

तो दोस्तों, आज आप ने जाना कि ईशा की नमाज में कितनी रकत होती है, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें, अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूलें इसे अपने दोस्तों , भाइयों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी को पा सके।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *