May 15, 2024
Ghusal Mein Kitne Farz Hai

Ghusal Mein Kitne Farz Hai – क्या गुसल में 3 चीज़े फ़र्ज़ है ?

Ghusal Mein Kitne Farz Hai :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे दोस्तों ,भाइयों और बहनों आज हम सीखने वाले हैं ग़ुस्ल में कितने फ़र्ज़ है,  वैसे तो ग़ुस्ल बहुत से लोग करते हैं, लेकिन कुछ ही लोगो को पता होता है कि ग़ुस्ल में कितने फ़र्ज़ होते हैं

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि ग़ुस्ल में कितने फ़र्ज़ है तो ये आर्टिकल आपके लिए आज के इस पोस्ट में हम Ghusal Mein Kitne Farz Hai इस पर बात करने वाले हैं, तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें


गुसल के फ़र्ज़ का क्या मतलब है ?

दोस्तों, गुसल के फ़र्ज़ से ये मतलब है, कि आपको ये जानना बेहद जरूरी है, गुसल के दौरान जो चीजे हम कर रहे हैं, वो सही और फ़र्ज़ तरीके से हो ऐसा नही की आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक कैसे भी गुसल कर ले, ऐसा करने से आपका गुसल मुकमल नहीं होता है ।


Ghusal Mein Kitne Farz Hai

तो दोस्तों, गुसल में कुल तीन फ़र्ज़ होते हैं, जो कि निम्न है :-

  1. कुल्ली करना
  2. नाक में पानी चढ़ाना
  3. तमाम जाहिरी बदन पर पानी बहाना
  • कुल्ली करना

दोस्तों कुल्ली करना गुसल का सबसे पहला फ़र्ज़ है आपको गुल्ली करते समय इस बात का ध्यान देना बेहतर जरूर है कि जब आप कुल्ली करे तो ऐसे करे कि पानी हलक तक जाए बहुत से लोग थोड़ा सा पानी लेकर मुहँ में डालते हैं और जल्दी से निकाल देते हैं  ऐसा करने से गुसल नहीं होता है ।

  • नाक में पानी चढ़ाना

गुसल की दूसरी फ़र्ज़ है नाक में पानी डालना बहुत  से लोग इस को नहीं करते हैं ऐसे करने से आपका गुसल नहीं होगा

नाक में पानी जब डाले तो इस तरह से डाले की आपके नाक के नर्म जगह तक पानी पहुँच सके ।

  • पूरे बदन पर पानी डालना

गुसल की तीसरी और आखरी फ़र्ज़ है पूरे बदन पर पानी डालना सभी लोगो को पता है कि पूरे बदन पर पानी कैसे डाली जाती है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं 

पानी को ऐसे डाले की आपका सर से लेकर पावँ तक पूरा बदन भीग जाना चाहिए एक भी जगह सूखा नहीं होना चाहिए ।


निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों, आज आपने सीखा की गुसल करने क्या क्या तरीका और  इसके कितने फ़र्ज़ है, आपको हमारा ये आर्टिकल Ghusal Mein Kitne Farz Hai है, कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स  में जरूर दें।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो, तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने  लिए हमे फॉलो करना न भूले।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *