May 15, 2024
Karobar Mein Barkat Ki Dua

Karobar Mein Barkat Ki Dua – Dua for Barkat in business

Karobar Mein Barkat Ki Dua :- आज हम बात करने वाले हैं, कारोबार में बरकत की दुआ के बारे में। अगर आप का भी कोई Business है, तो ये पोस्ट आपके लिए, इस दुआ को पढ़ कर आप अपने Business में बरकत प्राप्त कर सकते हैं।

तो अगर आप पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट Karobar Me Barkat Ki Dua को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि पूरी जानकारी आपको मिल पाए।


Karobar Me Barkat Ki Dua in Hindi

लिल्लाहि माफिस् समावाति वल अर्द इन्नल्लाह हुवल गनिय्युल हमीद।

व हुज्जी इलैकि बिजीज इन् नखलति तुसाकित अलैकि रूतबन जनिय्य फकुलि वसरबि वकर्रीइ अईना।

अगर आप इस दुआ को रोजाना 141 दफा पढ़ते हैं तो इंसाअलहल्लाह आपको कारोबार में बरकत जरूर होगी।


Karobar Me Barkat Ki Dua in English

Lillahi Maafis Samaawaatee Wal Ard Innallahu Huwal Ganiyyul Hameed.

Wa Hujji Ilaikee Bizeez in-nakhlati Tusaakeet Alaikee Rutaban Janiyy Fakulee Wasrabi Wakarriee Aeena


कारोबार में बरकत के लिए वजीफा

दोस्तों  निचे हमने कारोबार में बरकत के लिए कुछ वजीफा बताया है, जिसे अमल करने पर इंशाअल्लाह आपके कारोबार में बरकत आ जायेगी।

पहली चीज आप हर रोज  सूरह वाकिया को मगरिब के नमाज के बाद तिवालत करें आप इसे घर पर कर सकते हैं या अपने कारोबार की जगह पर भी कर सकते हैं।

दूसरी बात हर रोज फ़ज़र कि नमाज के बाद काबा की तरफ रुख करके बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम को 313 दफा पढ़े इससे आपके कारोबार में बरकत होगी।

अगर आप पांच वक्तों कि नमाज पढ़ते हैं, तो कोशिश करें कि हर नमाज के बाद 111 दफा लतीफू को पढ़ कर दुआ करे इससे भी आपके कारोबार में बरकत होगी।

आपका करोबार जिस जगह पर भी है वहाँ इस दुआ माशाअल्लाह ला कुव्वतह इला बिल्लाह सलाम अलि नुह फी अल आलमीन उर्दू वाला लिख कर लगा दें।

यहाँ पर जितनी भी दुआ बताई गई है, अगर आप इस पर अमल करते हैं, तो आपके कारोबार में बरकत जरूर होगी इंशाअल्लाह


निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों, आज आप ने करोबार में बरकत की दुआ ( Karobar Mein Barkat Ki Dua ) के बारे में जाना साथ ही इसका वजीफा भी जाना तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो, तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें ।

इसे अपने दोस्तों रिश्तेदार भाइयों और बहनों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी को पा सके ।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *