May 15, 2024
Ghusl ki dua

Ghusl ki dua in Hindi – ग़ुस्ल करने की दुआ और सही तरीका

Ghusl ki dua in Hindi :- हर व्यक्ति अपने रोज मर्रा की जिंदगी में ग़ुस्ल करता है और यह करना उसके लिए आवश्यक भी होता है। क्योंकि बिना इसके कहीं पर कोई नमाज अदा नहीं की जा सकती और ग़ुस्ल के बिना कोई भी व्यक्ति अपने बदन को पाक और निष्पक्ष नहीं कर सकता है। 

दोस्तो, आप भी रोजाना ग़ुस्ल करते होंगे मगर क्या आपको पता है, कि ग़ुस्ल करते समय किन दुआओं को पढ़ना चाहिए और ग़ुस्ल करने का सही नियम क्या है।

अगर आप का जवाब ना है और आप ग़ुस्ल के दुवाओ के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पैगाम के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं इस पैगाम को बिना देरी किए हुए।


ग़ुस्ल क्या होता है ? और Ghusl ki dua

हम आपके जानकारी के लिये बता दे, कि ग़ुस्ल का मतलब हिंदी में नहाना, स्नान करना होता है। वास्तव में “ग़ुस्ल” एक अरबी और इसलामिक शब्द है। इसको हम एक प्रक्रिया भी कह सकते है जिसको करने के बाद ब्यक्ति का बदन पाक हो जाता है, ग़ुस्ल को अंग्रेजी में bathing कहा जाता है।

इस्लाम के अनुसार आप बिना ग़ुस्ल किये नमाज अदा नही कर सकते और न ही कोई कोई पाक काम कर सकते है। क्योंकि सभी लोग अच्छे तरह से जानते हैं, कि हम अपने रोजाना जीवन में ऐसे कई कम करते हैं जो हमारे शरीर को नापाक यानी अशुद्ध बना देता है।

इसी वजह से ग़ुस्ल करना बेहद जरूरी है और जब भी हम ग़ुस्ल करते हैं, तो हमारा बदन पाक यानी शुद्ध हो जाता है और उसके बाद हम कोई पाक काम कर पाते है।


गुस्ल करने के फ़र्ज़ – Ghusl karne ke  Farz Kitne Hain ?

गुस्ल करने के मुख्य तीन फ़र्ज़ होते है जिसको करने के बाद आपकी ग़ुस्ल सफल होती है और गुस्ल करने के तीन फर्ज को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उस पर गौर फरमाएं और उसको गुस्ल करते समय जरूर अपनाए।

पहला फर्ज :- कुल्ली करना

गुस्ल करने से सबसे पहले आपको कुल्ली करना ये पहला फ़र्ज़ है। इस फर्ज मे आपको अपने मुंह मे साफ पानी ले कर कुल्ली करना होता है जैसे आप गलगला करते हैं । फिर आप अपने मुंह को अच्छे से साफ कर ले।

दूसरा फर्ज :- नाक में पानी डालना

ग़ुस्ल करने का दूसरी फ़र्ज़ है की कुल्ली कर लेंने के बाद  आपको अपने नाक में पानी डालना है । नाक में पानी डालते समय ये ध्यान रहे कि सबसे पहले दाएं नाक और फिर बाये नाम में पानी डालना है। ऐसे करने से आपका नाक और मुह का हिसा साफ हो जाता है।

तीसरा फर्ज :- पूरे पदन पर पानी डालना

ग़ुस्ल करने का तीसरा फ़र्ज़ है की अपने पूरे शरीर पर अच्छे से साफ पानी डालना और इस तरह से डालना है कि शरीर का कोई भी हिस्सा सुखा नहीं हो और कही भी कोई गंदगी न रहे।


ग़ुस्ल करने का सही तरीका – Ghusl karne Ka Tarika

दोस्तों, रोजाना हर व्यक्ति ग़ुस्ल करता है मगर कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें ग़ुस्ल करने का सही तरीका मालूम नहीं है। वह ग़ुस्ल करके भी अपने बदन को पाठ नहीं कर पाते हैं।

तो चलिए इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि आखिर ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या है और किस प्रकार से ग़ुस्ल किया जाता है ताकि आपका बदन पूरी तरह से पाक हो सके।

1. नियम करना

ग़ुस्ल करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप तहे दिल से अल्लाह ताला को याद कर के उनके सामने रजा फरमाये की, हे अल्लाह मैं सवाब के लिये ग़ुस्ल कर रहा हु न कि मैं अपना बदन साफ़ करने के लिये ग़ुस्ल कर रहा हु। नियत में “नहा रहा हूँ अपने बदन को पाक करने के लिए बिस्मिल्लाह हिरहमा निर्रहीम” ये कहे।

2. हाथ गट्टों तक धोना

नियत के बाद अब आपको ऊपर में बताए गए तरीका के अनुसार कुल्ली करे और हाथों को गट्टों यानी कि केहुनी तक तीन बार अच्छे से धोये है, इतना करने के बाद आपकी पहली फ़र्ज़ पूरी होती है ।

3. इस्तन्जे की जगह धोना

अब आप इस्तन्जे की जगह को अच्छे धोयें चाहे वहाँ पर कोई गंदगी लगी हो या नहीं यानी कि आप “अपने कमर के निचले हिस्से को अच्छी तरह से धोएं”.

4. बदन पर लगी निजासत धोना

अब आपको अपने बदन पर लगी सभी जगह के निजासत को अच्छे से पानी डाल के धोयें “अगर निजासत न लगी हो फिर भी धोये”

5. नाक में पानी डालना

अब आपको अपने नाक में हल्की-हल्की पानी डालना है और नाक की नरम हड्डी तक पहुंचाने है और फिर उसे अच्छे से साफ कर लेना है ऐसा करने के बाद आपका दूसरा फर्ज पूरा हो जाएगा।

6. पूरे बदन पर पानी  मलना

ऊपर में बताए गए सभी कामों को करने के बाद अब आपको अपने पूरे शरीर पर पानी से मलना है, ताकि सभी प्रकार के गंदगी आपके शरीर से दूर हो सके।

7.  दाहिने कंधे पर पानी बहाना

अब आपको कुछ मग या किसी बर्तन में पानी ले के अपने दाहिने कंधें पर तीन दफा अच्छी तरह से बहाना है ।

8. बायें कंधे पर पानी बहाना

फिर उसी बर्तन से आपको अपने बाये कंधे पर भी तीन दफा पानी को बहाना है ।

9. पूरे बदन पर पानी बहाना

अब आपको पूरे बदन पर थोड़ा थोड़ा कर के पानी डालना है, ऐसा करने से आपका तीसरा फर्ज पूरा हो जाएगा।

10. पाँव धोना

अब आपको अपने पाँव धोना को अच्छे तरह से पानी डाल के धोना है ।

11. पूरे बदन पर हाथ फेरना

अब आपको अंत में पूरे बदन पर हाथ को फेरना है और ऐसा करने के बाद आप पूरी तरह से पाक हो चुके होंगे और आपका ग़ुस्ल पूरी हो जाएगा।


Ghusl ki Dua in Hindi – ग़ुस्ल की दुआ

दोस्तों, हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि ग़ुस्ल करने का वास्तव में कोई दुआ नहीं होता है, मगर फिर भी लोग इंटरनेट पर और यूट्यूब पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग़ुस्ल करने की दुआ की तलाश में रहते हैं।

मगर वास्तव में ग़ुस्ल का कोई दुआ होता ही नहीं है, बल्कि ऊपर में बताए गए तरीके को अपना कर के जब आप ग़ुस्ल करते हैं, तो आप पाक हो जाते हैं और आपको कोई गुसल करने की दुआ को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती है।


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों, हम आशा करते हैं, कि आप हमारे इस लेख ( Ghusl ki dua ) को तहे दिल से अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे कि, ग़ुस्ल करने की दुआ कौन सी होती है और ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या होता है और ग़ुस्ल कैसे किया जाता है।

अगर आपके ख्याल में अभी भी ग़ुस्ल करने की दुआ से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य देंगे।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *