May 16, 2024
Summa Ameen meaning in Hindi

सुम्मा अमीन का मतलब क्या होता है ? – Summa Ameen meaning in Hindi

Summa Ameen meaning in Hindi :- अक्सर हम मुस्लिम धर्म के लोगो के मुंह से “ सुम्मा अमीन ” शब्द सुनते है।

यह लोग हमेशा दुआ करते समय या नमाज़ पढ़ते समय सुम्मा अमीन शब्द का इस्तेमाल करते है। लेकिन बहुत ही कम लोगो को इसका अर्थ मालूम होता है।

इसलिए आज हम आपको ” Summa Ameen meaning in Hindi ” बताने वाले हैं। यदि आप भी सुम्मा अमीन का अर्थ विस्तार पूर्वक अर्थ जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।


सुम्मा अमीन का क्या है ? ( Summa Ameen meaning in Hindi )

सुम्मा अमीन एक हिंदी भाषा का शब्द है, जिसे मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। सुम्मा अमीन का अर्थ है, कि ” आपकी मनोकामना पूरी हो “। हालांकि सुम्मा और अमीन का अलग-अलग अर्थ देखे, तो इसका मतलब अलग होगा।

सुम्मा का अर्थ दोहराना होता है और अमीन का हिंदी अर्थ होता है ” आपकी दुआ कबूल हो “।
सुम्मा अमीन का शाब्दिक अर्थ पहले अमीन की पुनरावृत्ति ( repetition ) है। यानी कि जब आपने एक बार अमीन बोल दिया है, तो सुम्मा अमीन कहने पर आपको दोबारा अमीन बोलना होगा।

अमीन का दूसरा हिंदी अर्थ भरोसेमंद या विश्वास भी होता है, इसलिए मुस्लिम धर्म के कई लोग अपने लड़के का नाम अमीन रखते हैं। मुस्लिम धर्म के लोग अमीन शब्द को बहुत ही पवित्र मानते हैं, क्योंकि इससे उनकी दुआ कबूल होती है।


सुम्मा अमीन का इस्लाम धर्म में क्या महत्व है ? ( Importance of Summa Ameen in Islam )

सुम्मा अमीन का इस्लाम धर्म में काफी महत्व है। केवल इस्लाम धर्म में ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म भी आमिन शब्द को पवित्र मानते हैं।

जिस प्रकार हिंदू धर्म में दुआ पूरी करने के लिए तथास्तु शब्द का उपयोग किया जाता है, उसी प्रकार इस्लाम धर्म में भी किसी व्यक्ति की दुआ को कबूल करने के लिए सुम्मा अमीन शब्द का प्रयोग किया जाता है।

इस्लाम धर्म में इसका महत्व इसलिए है क्योंकि सभी मुस्लिम वर्ग के लोगों को लगता है कि सुम्मा अमीन कहने से उनकी दुआ जल्दी पूरी होगी।


पैगंबर के अनुसार सुम्मा आमिन क्या है ? ( Summa Ameen according to Peg-ember)

पैगंबर के शब्द को समझने से पहले हम आपको एक उदाहरण देते हैं, जिससे आप सुम्मा आमिन के भावों को आसानी से समझ पाओगे।

जब हम किसी एक व्यक्ति को डाकिए के द्वारा ढेर सारे पत्र भेजते हैं, तो उसमें भेजने वाले का पता और पत्र पाने वाले का पता लिखा होता है।

सभी पत्रों में मोहर नहीं लगा होता है। यदि हम उन्हीं पत्रों में मोहर लगा देते हैं, तो पत्र पाने वाले का ध्यान सबसे पहले उस पत्र पर जाता है जिसमें मोहर लगी है और उस पत्र की महत्वता बढ़ जाती है।

उसी प्रकार हर दुआ भी हमारा व्यक्तिगत पत्र है, जो सीधे अल्लाह को दिया जाता है।

पैगंबर ने कहा था कि ” आमीन हमारी दुआ को मोहर लगाकर अल्लाह को भेजता है, जिससे अल्लाह हमारी दुआ पर ज्यादा ध्यान देगा और हमारी दुआ जल्दी कबूल हो जाएगी ” ।


सुम्मा आमीन का प्रयोग कब किया जाता है ? ( When the word ” Summa Ameen ” used )

जब भी कोई व्यक्ति दुआ मांगता है तो उसकी हामी भरने के लिए आमीन शब्द का प्रयोग किया जाता है। आमीन कहने के बाद फिर से ” सुम्मा अमीन ” कहा जाता है जिसका इस्तेमाल आमीन को फिर से दोहराने के लिए किया जाता है।

जब कोई मुसलमान दरगाह पर अपनी दुआ मांगता है, तो वह अपनी दुआ के अंत में आमीन शब्द का उपयोग करता है,जिससे कि उसकी दुआ जल्द से जल्द कबूल हो।

सरल शब्दों में कहें, तो किसी भी व्यक्ति की दुआ को कबूल करने के लिए सुम्मा आमीन शब्द का प्रयोग किया जाता है।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष ( Conclusion )

आज के इस लेख में हमने ” Summa Ameen meaning in Hindi ” के बारे में जानकारी दी हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको इस लेख से related कोई सवाल है तो वो भी आप हमे Comment कर सकते है।


FAQ

प्रश्न1: अमीन किस भाषा का शब्द है ?

उत्तर: अमीन हिब्रू भाषा का शब्द है।

प्रश्न2: अमीन शब्द का प्रयोग कहा होता है ?

उत्तर: जब इस्लाम धर्म के लोग दुआ करते हैं तो उसकी हामी भरने के लिए आमीन शब्द का प्रयोग करते है।

प्रश्न3: इस्लाम के धार्मिक ग्रंथों के अनुसार आमीन शब्द का हिंदी भाषा में क्या अर्थ है ?

उत्तर: इस्लाम के धार्मिक ग्रंथों के अनुसार आमीन शब्द को हिन्दी में " तथास्तु " अनुवाद किया गया है।

प्रश्न4: सुम्मा शब्द का क्या अर्थ है ?

उत्तर: इस्लाम के धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सुम्मा शब्द को हिन्दी में " किसी भी चीज का सारांश " अनुवाद किया गया है।

प्रश्न5: सुम्मा आमीन शब्द का प्रयोग इस्लाम धर्म में क्यों किया जाता है?

उत्तर: सुम्मा आमीन शब्द का प्रयोग आमीन को दोहराने के लिए होता है।
इस्लाम धर्म के अनुसार अगर दुआ सुम्मा आमीन शब्द के साथ मांगी जाए तो वह ईश्वर के पास जल्दी पहुंच जाती है।

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *