May 16, 2024
Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare

Cryptocurrency में इन्वेस्ट कैसे करे ? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare

Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare :-  2021 का वर्ष क्रिप्टोकरेंसी के लिए सुनहरा वर्ष रहा है । लेकिन 2022 में ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में 30% की गिरावट देखने को मिल रही है।

ऐसे में जो नए निवेशक है, उनके पास एक मौका है – कम कीमत में निवेश करने का लेकिन बहुत सारे निवेशकों के सामने ये सवाल होगा, कि Cryptocurrency me invest kaise kare ?

अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं और आपको पता नहीं, कि Cryptocurrency me invest kaise kare तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की Invest कैसे किया जाता है। विस्तार से जानने के लिए आप हमारे लेख को अंतिम तक पढ़े।


What is cryptocurrency In Hindi

Cryptocurrency me invest kaise kare ये जानने से पहले आपको क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? इसे समझना बेहद जरूरी है।

क्रिप्टोकरेंसी दो शब्दों crypto और currency से मिलकर बना है। Crypto लैटिन भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है – छुपा हुआ और currency का अर्थ मुद्रा होता है।

अर्थात कह सकते हैं, कि यह एक Hidden currency है, जिसका उपयोग हम विनिमय  के रूप में कर सकते हैं।

यह block chain software आधारित एक कोडिंग है। जिसका सारा काम virtual तरीके से होता है। जिसके कारण किसी भी क्रिप्टो को हैक करना या कॉपी करना लगभग नामुमकिन है। यही कारण है, कि लोग इसे मुद्रा के रूप में स्वीकार करने में विश्वास दिखा रहे हैं।


Cryptocurrency me invest kaise kare

अगर आपने क्रिप्टोकरेंसी में invest करने का मन बना लिया है, तो हम आपको बताएँगे, Cryptocurrency me invest kaise kare तो सबसे पहले आपको एक्सचेंज प्लेटफार्म को search करना होता है, जिसमे आप अपना पैसा क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश कर सकते हैं।

भारत मे बहुत से ऐसे exchange platform मौजूद है, लेकिन आपको authorized platform का ही उपयोग करना है, ताकि आपका invest सुरक्षित तरीके से हो सके ।

क्रिप्टो में निवेश के लिए कुछ प्लेटफार्म है, जैसे कि Wazirx , coinx , Zebpay , Unocoin ,Coin switch cuber ये सब authentic प्लेटफार्म माना जाता है, जहां पर जाकर हम निवेश कर सकते हैं।

सभी प्लेटफॉर्म में लगभग समान तरीके से अकाउंट बनाकर trading किया जाता है । हम आपको नीचे Step By Step क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश करने के प्रोसेस को बताएँगे, ताकि आपको निवेश करने के समय कोई असुविधा न हो।

  • सबसे पहले आपको चयनित वेबसाइट या App पर जाकर sign up करना है ।
  • इसके बाद email या फ़ोन नम्बर की सहायता से verification कर लेना है ।
  • अपना basic information को completely fil करना है ।
  • इसके बाद Pan card और आधार कार्ड की सहायता से KYC process को पूर्ण करना है।
  • आप जिस pan card और Aadhar card का उपयोग कर रहे हैं, उसका registered Mobile no. पास में होना चाहिए ताकि उसमे आने वाले OTP को आप शीघ्र भर पाए।
  • इसके बाद identity verification के लिए आपको अपना कोई ID card का फोटो upload करना होगा जैसे कि Driving licence, voter ID card या Aadhar card.
  • इसके बाद अपना फोटो अपलोड करना है।
  • आपका Account अब Ready है, ट्रेडिंग करने के लिए।
  • आप जितना भी निवेश करना चाहते हैं, क्रिप्टोकरेंसी पर उतना payment कर के निवेश किया जा सकता है।

निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना तो बहुत है, मगर Cryptocurrency पर निवेश करना हमेशा जोखिम भरा होता है।

इसका सबसे बड़ा कारण है, भारत जैसे देश मे क्रिप्टोकरेंसी को सरकार द्वारा Regulate नही किया जाता, इसलिए निवेश करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें जो निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको authentic crypto exchange का चयन करना जरूरी है, ताकि भविष्य में आपके साथ कोई Fraud न हो सके और आपका निवेश सुरक्षित रहे ।
  • इस समय दुनिया मे हजारों क्रिप्टो है, मगर आपको valuable currency के ऊपर ही इन्वेस्ट करना है।
  • जिस भी करेंसी में आप निवेश करना चाहते है उस कम्पनी के बारे में विस्तार से एक बार विश्लेषण कर के ही आप निवेश करने के बारे में सोचें ।
  • अपना account सुरक्षित तरीके से खोलें अन्यथा आपका Account हैक होने के chances है ।
  • Account open करते समय security features का विशेष ध्यान रखे जैसे, कि Strong पासवर्ड सेट करें व अपना Account details किसी के साथ share न करें ।
  • Transaction करते समय किसी third party app से बचे। ज्यादा अच्छा होगा कि आप अपने bank Account से direct transaction करें।
  • एक बार निवेश करने के बाद आप नियमित रूप से उस क्रिप्टोकरेंसी का विश्लेषण करते रहें ताकि आप ज्यादा हानि होने से खुद को बचा सके।

Top 5 cryptocurrency for invest in Hindi

1. लकी ब्लॉक

यह एक नया क्रिप्टोकरेंसी है, जो कि world wide lottery system है। यह Block chain protocol के ऊपर आधारित है। जो कि लाँच होने के 48 घण्टे में ही 100 मिलियन डॉलर के बराबर पंजीकरण को प्राप्त कर लिया था।

यह क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन आशा जनक रहा है, इसलिए इसमें निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।

2. Bitcoin

यह दुनिया का सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी है। इसमें निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है। 2022 में इसका price थोडा कम हुआ है, लेकिन भविष्य में इसकी कीमत बढ़ने की अपार संभावनाएं है, इसलिए bitcoin में निवेश किया जा सकता है।

3. Ethereum

Bitcoin के बाद सबसे सफल क्रिप्टोकरेंसी ethereum ही है। अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहें है, तो ethereum भी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसका मार्केट कैप 346.39 बिलियन डॉलर का हो गया है।

4. Tether

Tether एक ऐसा करेंसी है, जो बाजार के उतार चढ़ाव के खिलाफ मज़बूती से खड़ा हो सकता है । अगर आप ज्यादा Risk नहीं लेना चाहते, तो tether आपके investment के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। जानकार बताते है, Tether भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है।

5.USD Coin

एक और क्रिप्टोकरेंसी है, जो कि आप कम Risk के साथ invest करना चाहते हैं, तो USD Coin अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे USD द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि इसे जोखिम फ्री बनाने में सहायक है।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष :-

आज हमने इस लेख के माध्यम से बताया, कि Cryptocurrency me invest kaise kare In Hindi.

उम्मीद है, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे, कि कैसे invest किया जाता है, लेकिन अभी भी आपके मन मे कोई सवाल हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं।

Disclaimer :- Above Information In This Article Is Only For Knowledge Purpose. This Is Not A Financial Advice. Cryptocurrencies Are Highly Risky. Invest At Your Own Risk.

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *